एंटी बॉडी जानने के लिए 4 जून से यूपी में सीरो सर्वे – नवनीत सहगल
लखनऊ। 22 करोड़ में से 17 करोड़ तक सरकार पहुँचीं है, थ्री टी का फ़ायदा हुआ है- नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव सूचना
31 मार्च से 1 करोड़ 50 लाख टेस्ट हुए उन में से 70 फ़ीसदी ग्रामीण इलाक़ो में किये गए हैं। जिस का फ़ायदा हुआ है। सीएम ने पूरे प्रदेश का दौरा किया है, आज पहली बार 15 सौ से कम केस आये हैं। जो पीक से 88 फ़ीसदी कम है – नवनीत सहगल
ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट का अभियान चलाया गया, वैक्सीनेशन हो रहा है, जिन में लक्षण दिखा उन का टेस्ट कराया गया है, आरटीपीसीआर टेस्ट की सँख्या लगातार बढ़ाई गई है – नवनीत सहगल
महाराष्ट्र में 57 लाख, केरल में 24 लाख, कर्नाटक में 25 लाख मामले आये है, जबकि सब से बड़ी आबादी वाले राज्य यूपी में 16 लाख मामले में सामने आए – नवनीत सहगल
80 हज़ार ऑक्सीज़न और आईसीयू बेड हैं, और बढ़ाया जा रहा है, थर्ड वेव से निपटने के लिए: अपर मुख्य सचिव सूचना
प्रदेश में 415 अस्पतालों में ऑक्सीज़न प्लाण्ट लग रहे हैं, हॉस्पिटलों को आत्मनिर्भर बना दिया जा रहा है ताकि आगे इस तरह की कमी न हो इस की तैयारी है – नवनीत सहगल
जून में 1 करोड़ लोगों को डोज़ दी जाएगी, और जुलाई में 2 करोड़ डोज़ का लक्ष्य है, प्रदेश में 1 करोड़ 80 लाख डोज़ दी जा चुकी है – नवनीत सहगल
कोरोना कर्फ़्यू में पहली जून से सुबह 7 से शाम 7 तक छूट दी गई है, रात्रि कर्फ़्यू और साप्ताहिक कर्फ़्यू जारी रहेगा – नवनीत सहगल
बचे हुए जनपदों में भी जल्द छूट मिलेगी – नवनीत सहगल
सीएम ने आज की बैठक में ब्लैक फंगस को लेकर दिशा निर्देश दिया हैं, दवा उपलब्ध हो इस के लिए काम करने को कहा है – नवनीत सहगल