बड़ागांव में ग्राम पंचायत सदस्यों को नहीं दी गई कुर्सी
भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ागांव में पंचायत की प्रथम बैठक में ग्राम पंचायत सदस्यों को कुर्सी नहीं नसीब हो सकी। महिला सदस्यों को छोड़कर सभी सदस्य जमीन पर बैठने को मजबूर हुए। इससे पंचायत सदस्यों में मायूसी नजर आई।
बैठक में शामिल हुए नोडल अधिकारी विकासचन्द्र ने बताया कि सदस्यों के लिए कुर्सियों का इंतजाम नहीं हो सका था। ग्राम पंचायत बड़ागांव में पंचायत की प्रथम बैठक में अजीबोगरीब वाकया हुआ। यहां प्रथम बैठक में शामिल होने वाले ग्राम पंचायत सदस्य को कुर्सी ही नहीं दी गई। इससे वह आक्रोशित नजर आए।
बैठक में शामिल हुए नोडल अधिकारी एपीओ मनरेगा विकास चन्द्र ने बिछी हुई दरी में सदस्यों को जमीन पर बैठाकर कार्यवाही का कोरम पूरा किया। इस पंचायत में 11 सदस्य का बोर्ड है। जिसमें दस सदस्य निर्वाचित हुए है एक पद रिक्त है। इसमें तीन महिला सदस्यों के साथ ग्राम प्रधान व कर्मचारियों को कुर्सी दी गई, बाकी सभी सदस्य जमीन पर बैठकर पंचायत की कार्यवाही पर हिस्सा लेते रहे।