ग्रा0प0ए0 के संस्थापक को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
भरुआ सुमेरपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल की 34 वींं पुण्यतिथि संगठन के तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के आवास में जिलाध्यक्ष गणेश सिंह विद्यार्थी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने तथा उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। ग्रापए के संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल की 34 वींं पुण्यतिथि पर संगठन के सदस्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के साथ संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार नरेश मिश्रा, मिथलेश द्विवेदी, मुनीर खान, नंदकिशोर यादव, संतोष चक्रवर्ती, कमलेश गुप्ता जीतू, दीपक यादव, हरीशराज चक्रवर्ती, अमित मिश्रा, जितेंद्र पंडित, चंद्रपाल साहू, मनीषराज आदि पत्रकार शामिल हुए।