90 भारतीय नर्सों को सबसे बड़ी कंपनी ने दिया जॉब ऑफर
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रसिद्ध स्वास्थ्य देखभाल समूह ने नौकरी घोटाले का शिकार होने के बाद देश में फंसी कम से कम 90 भारतीय नर्सों को नौकरी की पेशकश की है। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
यूएई के सबसे बड़े स्वास्थ्य देखभाल समूहों में शुमार वीपीएस हेल्थकेयर ने केरल की नर्सों की परेशानियों के बारे में पता चलने के बाद मदद का हाथ बढ़ाया है। समूह पिछले चार सप्ताह से नर्सों से नौकरी का आवेदन प्राप्त कर रहा है।
वीपीएस हेल्थकेयर के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि समूह ने हाल ही में आयोजित विशेष साक्षात्कार के जरिए योग्य आवेदकों का चयन किया है।