युवराज सिंह ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर किया कटाक्ष
नई दिल्ली। युवराज सिंह टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर थे और वनडे व टी20 में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था, लेकिन जब बात टेस्ट क्रिकेट की आती है तो युवी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
हालांकि युवराज सिंह जिस वक्त टीम इंडिया का हिस्सा थे उस वक्त भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी थे और इनकी वजह से उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाती थी।
जिस वक्त ये सारे खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे उसे भारतीय क्रिकेट का गोल्डन एरा कहा जाता है। युवी भाग्यशाली थे कि, उन्हें इन खिलाड़ियों को दौर में टीम के लिए खेलने का मौका मिला।
युवराज सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 40 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 11 अर्धशतक और 3 अर्धशतक की मदद से कुल 1900 रन बनाए थे। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि, युवराज सिंह को अगर ज्यादा मौके दिए जाते तो ये आंकड़ा कुछ अलग हो सकता था।
हालांकि युवी ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए और इसे लेकर उनके मन में कुछ कड़वाहट तो है जो उनके एक सवाल के जवाब के माध्यम से सामने आया है।