दीप्ति को माइक्रोसॉफ्ट से मिला जॉब ऑफर
हैदराबाद की इस स्टूडेंट अमेरिका बड़ी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से जॉब का ऑफर मिला है। लेकिन इससे बड़ी अच्छी खबर है यह है कि इनका सैलरी पैकेज सालाना 2 करोड़ का होगा। दीप्ति नरकुटी के Linkedin प्रोफाइल के अनुसार अब वो माइक्रोसॉफ्ट के हेडक्वार्टर ऑफिस सिएटल में सॉफ्टरवेयर डेवल्पमेंट इंजीनियरिंग ग्रेड-2 के पद पर काम करेंगी।
नरकुटी ने हाल ही में अपनी एमएस प्लोरिडा की यूनिवर्सिटी से पूरी की है। उन्हें Goldman Sachs और Amazon से भी भी जॉब का ऑफर मिला था। 300 उम्मीदवारों में से एक दीप्ति को सबसे ज्यादा पैकेज ऑफर किया गया है।
इससे पहले दीप्ति JP Morgan में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तैर पर काम रही थीं। उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए तीन साल पहले अमेरिकल इंवेस्टमेंट बैंक से रिजाइन किया था। दीप्ति ने अपनी ग्रेजुएशन हैदराबाद के उस्मानिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से की है। उनके पिता हैदराबाद पुलिस कमिशनरेट में फॉरेंसिक एक्सपर्ट हैं।