पत्रकारों के टीकाकरण केंद्र का सीएम ने लिया जायजा

लखनऊ। कोविड उपचार प्रबंधन के निरीक्षण दौरे के बाद आज सीएम लखनऊ में थे। सीएम ने सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय में पत्रकारों के लिए चल रहे टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओ का जायजा लिया। टीकाकरण व्यवस्थाओ से सीएम संतुष्ट दिखे।

ज्ञात हो कि सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय में विगत 9 मई से पत्रकारों व उनके परिवारीजनों हेतु कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण चल रहा है।

वर्तमान सूचना निदेशक शिशिर अपने कुशल व्यवहार व संवेदनशीलता के चलते पत्रकारों में अत्यंत लोकप्रिय है। टीकाकरण केंद्र स्थापित करने व व्यवस्था सुगम बनाने में  सूचना निदेशक का अहम योगदान है।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, निदेशक शिशिर, जिलाधिकारी लखनऊ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker