यूपी में घटी कोरोना संक्रमण की रफ़्तार, 24 घंटे में मिले इतने नए मामले
रिकवरी रेट भी बढ़ा, हुआ 90 फीसदी
राजधानी लखनऊ में कोरोना की दूसरी लहर ने अप्रैल महीने में खूब हाहाकार मचाया था। 16 अप्रैल को राजधानी में एक दिन में सबसे ज्यादा 6 हजार 589 केस दर्ज किए गए थे। हालांकि, उसके बाद से कोरोना के मरीजों की हर दिन सामने आने वाली संख्या में गिरावट दर्ज की जाने लगी। लंबे समय बाद 12 मई को लखनऊ में कोरोना के मामले एक हजार से कम हुए थे। इस दिन लखनऊ में 943 नए मामले सामने आए थे। वहीं, सोमवार को यह आंकड़ा घटकर 517 पर पहुंच गया है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा नए केस गोरखपुर में दर्ज किए गए। यहां बीते 24 घंटों में 542 लोगों में कोरोना की पुष्टि की गई।
बीते 24 घंटे में कोरोना से प्रदेश में सोमवार को 285 लोगों की मौत हुई। इनमें सबसे ज्यादा मौतें राजधानी लखनऊ में दर्ज की गईं। यहां 22 लोगों ने 24 घंटों के भीतर कोरोना से दम तोड़ दिया। 21 लोग कानपुर नगर में कोरोना से मृत हुए। गाजियाबाद में 11, सहारनपुर में 11, नोएडा में 7, गोरखपुर में 4, प्रयागराज और मेरठ में 8-8 लोगों की कोरोना से मौत हुई।