कलकत्ता यूनिवर्सिटी बीए बीएससी ओड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी
कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने सीबीसीएस के तहत ऑनर्स/जनरल/मेजर एग्जामिशन 2020 का बीए, बीएससी ओड सेमेस्टर (सेमेस्टर- I/III/V) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन परीक्षार्थियों ने यह एग्जाम दिया था, वह अपना रिजल्ट अपने 12 अंकों के रोल नंबर की मदद से www.exametc.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।
अपने रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थी 15 दिनों के भीतर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रति पेपर के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
इसके अलावा परीक्षार्थी तय समयसीमा में सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
– exametc.com पर जाएं।
– Calcutta University Result लिंक पर क्लिक करें।
– अपना 12 अंकों का रोल नंबर डालकर सब्मिट करें।
– आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।