अमेरिका ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी से फोन पर की बात
नई दिल्ली: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अफगान शांति प्रक्रिया तथा अन्य द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों के बारे में अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी से बात की। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान ”ब्लिंकन ने अफगान शांति प्रक्रिया में निरंतर सहयोग तथा आतकंवाद के खिलाफ पाकिस्तान के कदमों के महत्व को रेखांकित किया।
प्राइस ने बताया कि इस दौरान अमेरिका और पाकिस्तान के बीच कारोबार एवं व्यावसायिक संबंधों में विस्तार की संभावनाओं तथा दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय संपर्क बेहतर करने के बारे में भी चर्चा हुई।