पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में इन्वेस्ट करके पाएं बेहतर रिटर्न
नई दिल्ली: आज के समय में पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम है जहां बैंक से बेहतर रिटर्न मिल रहा है। जिसके कारण लोग बड़ी संख्या इन योजनाओं में पैसा लगा रहे हैं। पोस्ट ऑफिस स्कीम रिटर्न के साथ-साथ सिक्योरिटी भी देता है जिसके कारण लोगों का विश्वास इन योजनाओं पर बना रहता है। साथ इन सभी स्कीम के जरिए इनकम टैक्स भी आसानी से बचाया जा सकता है।
अगर आप 5 साल तक के लिए पोस्ट ऑफिस में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो वहां आपको बैंक से अधिक ब्याज दर मिलेगा। बैंक 5 साल के स्कीम पर अधिकतम 5.5% ब्याज दर दे रहे हैं जो पोस्ट ऑफिस की तुलना में कम हैं। पोस्ट ऑफिस स्कीम 5 साल के इनवेस्टमेंट पर 6.8% का रिटर्न दे रहे हैं। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर इस समय 6.8 प्रतिशत ब्याज दर मिल रहा है। बेहतर रिटर्न का साथ-साथ यहां सिक्योरिटी भी मिलती है। साथ ही 80सी के जरिए टैक्स में छूट भी लिया जा सकता है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड सिर्फ एक पोस्ट ऑफिस स्कीम नहीं है। लेकिन इसकी लोकप्रियता एक पोस्ट ऑफिस स्कीम के तौर पर ज्यादा होती है। इस स्कीम पर 7.1% का ब्याज दर मिल रहा है। लेकिन अगर आप ज्यादा समय के लिए इसमें इनवेस्टमेंट नहीं करना चाहते हैं तो यह एक बेहतर विकल्प नहीं है।