कूड़े का ढेर मुख्यमंत्री योगी से छुपाने के लिए सड़क के किनारे लगा दिए सफेद पर्दे
लखनऊ : सीएम योगी इन दिनों जिलों का दौरा करके कोविड की जानकारी खुद ले रहे हैं। मरीजों को दवाओं की किट, गांव में साफ सफाई का हाल वे खुद ग्रामीणों से मिलकर पूछ रहे हैं। आज सीएम ने सहारनपुर और मुजफ्फरनगर का दौरा किया, इससे पहले कल वे मेरठ और नोएडा में लोगों से मिले थे। इस बीच मेरठ दौरे के दौरान अधिकारियों ने सीएम को सड़क के किनारे पड़े कूड़े का ढेर ना दिखाई दे इसलिए सफेद पर्दा लगा दिया।
बता दें कि मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर जाहिदपुर गांव के पास कूड़े के ऊंचे-ऊंचे ढेर लगे हैं। यह शहर का सबसे बड़ा डंपिंग ग्राउंड है। यहां से उठने वाली दुर्गंध कई किलोमीटर दूर तक महसूस की जा सकती है। कोई सुनने वाला नहीं है। तमाम अफसर रोजाना इसके सामने से निकलते हैं। रविवार को जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ दौरे पर आए तो अफसरों ने इस कूड़े के ढेर को टेंट के पर्दों से ढंकवा दिया। सुबह से नगर निगम के निर्देश पर अफसर इस कूड़े को ढंकने में जुटे रहे, ताकि सीएम को यह गंदगी न दिखने पाए। इस ढेर के पास ही झुग्गी-झोंपड़ियों की बस्ती है। इस पूरी बस्ती को भी पर्दे लगाकर ढंक दिया गया। वहां पुलिस तैनात की गई थी, ताकि कोई बाहर नहीं निकल सके। दरअसल, बिजौली गांव जाने के लिए मुख्यमंत्री इसी रास्ते से गए थे।