सब्जी बेचने वालों को सिखाया जायेगा कोरोना का पाठ,दारू वाले स्वतन्त्र
बांदा। बुन्देलखण्ड अर्थव्यवस्था सुधारने के मामले में सबसे आगे है। वैसे भी भाजपा को सबसे ज्यादा सांसद और विधायक बुन्देलखण्ड ने ही सौंपे हैं।
फिर अर्थव्यवस्था सुधारने का जिम्मा भी वो खुद के कंधों लेते हैं।ये बात हम इसलिए कह रहे हैं कि कलेक्टर के आदेशानुसार शराब के ठेके खुलने के बाद जो भीड़ देखने को मिली है उससे यह प्रतीत होता है कि अर्थव्यवस्था संभालने का जिम्मा भी इन्होंने ही संभाल रखा है।
दुर्भाग्य यह है कि जो पुलिस ठेले पर सब्जी बेचने वाले का ठेला पलटा देती है वह पुलिस शराब क्रेताओं व विक्रेताओं पर कार्यवाही क्यूं नहीं करती।लाइन देखकर ऐसा लगता है कि कोरोनावायरस को गांवों तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है।देखना होगा कि पुलिस प्रशासन गरीब का ठेला पलटाना जानती है या फिर शराब की बोतलों को भी रोड़ पर फेंकेगी।