भुवनेश्वर कुमार को इस वजह से इंग्लैंड दौरे में नहीं मिली जगह
नयी दिल्ली: बीसीसीआई ने शनिवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ-साथ इंग्लैंड सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया गया। चयनकर्ताओं ने 20 खिलाड़ियों को चुना, जिसमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम नहीं था। वो टेस्ट क्रिकेट में वापसी की उम्मीद कर रहे थे। भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी बार साल 2018 में भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज में उन्होंन शानदार वापसी की। आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड दौरे के लिए इसलिए नहीं चुना क्योंकि वो क्रिकेट के लंबे फॉर्मेंट में उनकी फिटनेस को अनिश्चित थे। भारत इंग्लैंड के दौरे पर करीब 4 महीने रहेगा। इसलिए इतने बड़े दौरे में चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में जगह नहीं दी। आईएएनएस ने एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि चयनकर्ताओं को लगता है कि वह अभी भी लंबे फॉर्मेट में खेलने के लिए फिट नहीं है, खासकर इतने लंबे दौरे पर।