हाकालेश्वर मंदिर में प्री-बुकिंग अनुमति घटी
![](https://rudrakshnews.com/wp-content/uploads/2021/04/19_07_2020-mahakaleshwar_temple_ujjain_entry_news_2020719_74154-780x470.jpg)
मध्यप्रदेश के उज्जैन में तेजी से फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की प्री बुकिंग की संख्या घटाई गयी।
अधिकारी जानकारी के अनुसार जिले में पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए वर्तमान में महाकालेश्वर के दर्शन हेतु की जा रहीं प्री-बुकिंग में प्रात: 6.०० बजे से शाम 8.०० बजे तक के ०7 कालखंड (स्लॉट) में सुरक्षा और एहतियात बतौर दर्शनार्थी संख्या को कम कर केवल 85० प्रति स्लॉट कर दिया गया है ताकि दर्शनार्थियों क़े सुरक्षित दर्शन एवं भीड़ न हो।
इसी प्रकार मंदिर में बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों मंदिर के परिसर में घूम कर फोटोग्राफी करते थे। इस कारण मंदिर परिसर में घूमने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।