9534 वैकेंसी के लिए कल से करें आवेदन

त्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB या UPPBPB ) की ओर से निकाली गई यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की 9534 वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल यानी कल से शुरू होगी।

इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी – पहले चरण में रजिस्ट्रेशन करना होगा। दूसरे चरण में अपनी योग्यता समेत सभी डिटेल डालनी होगी व डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। तीसरे चरण में फीस सब्मिट करनी होगी।

एसआई के कुल 9534 पदों में 3613 पद अनारक्षित हैं। 902 पद ईडब्ल्यूएस, 2437 पद ओबीसी, 1895 एससी, 180 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए आवेदन 30 अप्रैल 2021 तक किया जा सकेगा।

यहां जानें भर्ती से जुड़ी जरूरी डिटेल

– एसआई के 9534 रिक्त पदों में नागरिक पुलिस में 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी में 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद हैं।

योग्यता 
नागरिक पुलिस व प्लाटून कमांडर पीएसी में एसआई पद के लिए – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए – साइंस साइड में ग्रेजुएट।

आयु सीमा – 21 से 28 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1993 से पहले व 1 जुलाई 2000 के बाद न हुआ।

उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमान – 9300- 34800 व ग्रेड पे – 4200 रुपये

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker