चुनाव से पहले मिली रहत , सस्ता हुआ पेट्रोल – डीजल
नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने आज 24 दिन बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया है। आज डीजल 17 पैसे और पेट्रोल 18 पैसे सस्ता हुआ है। पांच राज्यों में चुनाव की वजह से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज राहत भरी खबर मिली है। हालांकि, इस राहत के बावजूद दिल्ली-मुंबई में पेट्रोल का रेट अपने ऑल टाइम हाई पर है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में अभी पेट्रोल के दाम 100.65 रुपये प्रति लीटर और बीकानेर में 99.82 रुपये प्रति लीटर दाम आ गया है। आज बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.99 रुपये, जबकि डीजल का दाम 81.30 रुपये है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.40 रुपये व डीजल की कीमत 88.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
बेंट क्रूड ऑयल के रेट 12 मार्च 2021 के अपने पीक 69.13 डॉलर प्रति बैरल से 13 फीसदी तक कम हो गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने के बावजूद घरेलू तेल कंपनियों ने दाम नहीं घटाए क्योंकि वह पहले अपने घाटे को रिकवर कर रहीं थी। राज्यों में होने वाले चुनावों के कारण कंपनियों ने 27 फरवरी 2021 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने के बाद भी घरेलू बाजार में चुनावों के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के आसार कम हैं। पश्चिम बंगाल समेत देश के पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। सूत्रों के मुताबिक चुनावों से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है। 27 मार्च से चुनाव शुरू होने वाले है और अप्रैल महीने तक चलेंगे।