गुजरात लोक सेवा आयोग में 1200 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी
गुजरात लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) ने 1200 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। आयोग के अध्यक्ष दिनेश दासा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
मेडिकल, लॉ, एग्री (इंजीनियरिंग) और जनरल विषय से ग्रेजुएट्स के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसमें टैक्स इंस्पेक्टर के 243 पदों को भरा जाएगा। आवेदन की प्रकिया 16 मार्च से शुरू होगी। उम्मीदवार 31 मार्च तक एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट कर सकेंगे।
इसके अलावा आयोग ने गुजरात चिकित्सा सेवा में 1,000 चिकित्सा अधिकारी पदों को भरने के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया है। एमबीबीएस डिग्रीधारक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए आयोग 7 सितंबर को लिखित परीक्षा होगी।
इसके अलावा आयोग गांधीनगर नगर निगम में रिकत पदों को भरने के लिए भी परीक्षा आयोजित करेगा।