नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर मां की गोली मारी
बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है, जहां बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। ये वारदात फतुहा इलाके की है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
मृतका की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के जग्गू बिगहा निवासी ललन यादव की पत्नी आशा देवी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व ललन यादव की नाबालिग पुत्री के साथ गांव के ही चंदन कुमार ने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था, जिस मामले को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच झगड़ा हुआ था।
बीती रात भी इसी मामले को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच एक बार फिर से नोकझोंक हुई थी और बुधवार सुबह असामाजिक तत्वों ने लल्लन यादव के घर पर चढ़कर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें गोली लगने से लल्लन की पत्नी आशा देवी की मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है, हालांकि मुख्य आरोपी चंदन कुमार फरार बताया जाता है। पुलिस मुख्य आरोपी चंदन की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है।
घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतका के पति लल्लन यादव और पुत्र रहीस कुमार ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले विनय कुमार का पुत्र चंदन कुमार द्वारा छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिस बात का उन लोगों ने विरोध किया था।
परिजनों ने बताया कि लोक लाज को लेकर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की थी और आज सुबह अपराधियों ने उनके घर पर चढ़कर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे गोली लगने से आशा देवी की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।