एक दिन में मिले कोरोना के 14,989 नए केस
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन के दूसरे राउंड का आज तीसरा दिन है। इस बीचे बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,989 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा 98 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 13,123 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। फिलहाल देश भर में कोरोना के मामलों की संख्या 1,11,39,516 हो गई है। फिलहाल एक्टिव केस का आंकड़ा 1,70,126 है। अब तक देश भर में कोरोना के चलते 1,57,346 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 1,08,12,044 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। यदि वैक्सीनेशन की बात करें तो देश भर में कुल 1,56,20,749 लोग अब तक कोरोना की डोज ले चुके हैं।
दूसरे चरण में आम लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है और 45 साल से ऊपर के वो लोग जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं। दूसरे चरण की शुरूआत में ही पीएम मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने कोरोना का टीका लगवाया है। मंगलवार को करीब 600,000 लोगों को खुराक दी गई थी जिससे कुल वैक्सीन देने वालों की संख्या 1.55 करोड़ पहुंच गई है। 27,000 के करीब अस्पताल वर्तमान में देश भर में कोविड -19 टीकाकरण प्रदान कर रहे हैं, जिसमें आयुष्मान भारत, केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना और राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निजी क्षेत्र के 12,500 अस्पताल शामिल हैं।