हमीरपुर: विद्युत की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के वार्ड संख्या एक लखनापुरवा में विद्युत पोल न होने से सैकड़ों घरों में बिजली नहीं पहुंच पा रही है. मोहल्ला वासियों ने नगर पंचायत में प्रदर्शन करते हुए विद्युत पोल लगवाने की मांग की है.
लखनापुरवा निवासी अर्चना, कविता, पानकुमारी, गीता, पिंकी, शिव देवी, वंदना, पूजा वर्मा, सरिता, गोल्डी, सुदामा, शोभा, रामबाई आदि दो दर्जन महिलाओं ने नगर पंचायत में प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अधिकारी रवि यादव को ज्ञापन सौंपकर मोहल्ले में विद्युत पोल लगाने की मांग की है. महिलाओं का आरोप है कि विद्युत पोल के अभाव में वह बिजली की सुविधा से वंचित हैं.
आगामी गर्मी में उनका जीना मुश्किल हो जाएगा. अधिशासी अधिकारी ने विद्युत विभाग से वार्ता करके समस्या के समाधान का भरोसा दिया है।