हमीरपुर: भाई के गम में फांसी लगा कर की आत्माहत्या
संवाद सूत्र कुरारा: भाई के गम में दूसरे भाई ने भी पंखे के कड़े से फांसी लगा आत्माहत्या कर ली। परिजनों का रोरो कर बुरा हाल।
कस्बे के वार्ड संख्या 10 निवासी सोनू सिंह पुत्र प्रताप सिंह उम्र लगभग 23 वर्ष ने अपने ही घर के कमरे में शाम 4 बजे कड़े में रस्सी से फंदा डालकर फांसी लगा आत्महत्या करली।
पडोसियो ने बताया कि म्रतक तीन भाई थे जिनमें सबसे बड़ा भाई शत्रुघन कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त है बाकी म्रतक व दूसरा भाई संजय गुजरात मे रहते थे बीते जून माह में गुजरात मे संजय ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके गम में सोनू उदास रहता था उसी के चलते आज सोनू ने कमरे के में पंखे के कड़े में रस्सी से फंदा डाल आत्महत्या कर ली।