शिक्षक की गोली मारकर हत्या
बिहार के बांका जिले में बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना शंभूगंज के घोषपुर की है। अमरपुर में कार्यरत शिक्षक अपने घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मारी दी।
गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि शिक्षक की हत्या करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
बता दें कि मधेपुरा जिले में रविवार को एक शिक्षक का शव बरामद किया गया था। बताया गया कि उदाकिशुनगंज के ठठरी टोला निवासी जयराम यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
मृतक का शव रविवार की दोपहर उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के ही शाहजादपुर पंचायत अंतर्गत डेहरा भित्ता के पास मक्के के खेत से बरामद हुआ। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मृतक बीएसएस चंद्रकांता कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात थे।