उत्तराखंड में महंगाई की एक और मार, सिटी बसों का बढ़ेगा किराया
देहरादून : रोडवेज की बसों के किराए में 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब सिटी बसों का किराया भी बढ़ने जा रहा है। इसके लिए आरटीओ ने सिटी बस यूनियन की ओर से आए हुए प्रस्ताव को परिवहन मुख्यालय भेज दिया है। मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद किराए की नई दरें तय होंगी। परिवहन निगम ने विभिन्न रूटों पर टोल प्लाजा और पिछले दिनों हुई डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद उत्तराखंड के अलावा यूपी, दिल्ली के कई रूटों पर किराया बढ़ा दिया है। किराए में कई जगहों पर 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। उधर, सिटी बस संचालकों की चेतावनी और प्रस्ताव के बाद उनका किराया भी बढ़ाने की कवायद चल रही है।
सिटी बस संचालकों ने आरटीओ को ज्ञापन देकर चेतावनी दी थी कि अगर उनके किराए में बढ़ोतरी न की गई तो वह बसों का संचालन बंद कर देंगे। इसके बाद आरटीओ प्रशासन दिनेश चंद्र पठोई ने इस ज्ञापन का प्रस्ताव परिवहन मुख्यालय को भेज दिया है।