उत्तराखंड जल निगम ने 100 रुपये बढ़ाकर भेज उपभोक्ताओं को बिल
देहरादून : सहसपुर और धर्मपुर विधानसभा के हजारों उपभोक्ताओं पर जल निगम की कारस्तानी भारी पड़ रही है। एक ओर जहां नई पेयजल लाइन बिछाने के कारण लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वहीं, जल निगम ने अगस्त से नवंबर तक के जो बिल उपभोक्ताओं को भेजे हैं, वह 100 रुपये बढ़ाकर भेजे हैं। हैरत की बात तो यह है कि छोटे से लेकर बड़े घरों तक सभी को जल निगम ने एक ही औसत से बिल भेजा है। जबकि, जलसंस्थान अभी भी टोंटियों के हिसाब बिल भेजता है। जल निगम की इस कारस्तानी से आम उपभोक्ताओं में आक्रोश है। दरअसल, सहसपुर और धर्मपुर विधानसभा के आरकेडिया और होपटाउन की पेयजल व्यवस्था पहले जल संस्थान के हाथ में थी। इन क्षेत्रों में मेहूंवाला क्लस्टर योजना के तहत नई पेयजल लाइन बिछाई जा रही है। इसकी जिम्मेदारी जल निगम को दे रखी है साथ ही इन क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था भी अब पेयजल निगम के हाथ में आ गई है, लेकिन जिस दिन से व्यवस्था पेयजल निगम के हाथ में आई है, इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके इतर अब पेयजल निगम ने पानी के बिल की राशि बढ़ाकर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ भी बढ़ा दिया है। पेयजल निगम की ओर से उपभोक्ताओं को अगस्त से लेकर नवंबर तक के जो बिल भेजे हैं, उसमें 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जबकि, अप्रैल में ही पानी के बिलों में नौ प्रतिशत की बढोत्तरी की गई थी। अभी तक जल संस्थान जो बिल भेजता है, उसके मानक तय किए गए हैं। बिल टोंटियों के हिसाब से तय किया जाता है। इसके बाद एवरेज निकालकर जल संस्थान उपभोक्ताओं को बिल भेजता है। यह एवरेज प्रति चार माह 18 हजार लीटर से लेकर 24 हजार तक होता है, लेकिन जल निगम ने छोटे से लेकर बडे़ सभी उपभोक्ताओं को एक जैसे 24 हजार लीटर पानी के औसत से बिल भेजे हैं, जो कई गरीब उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबक बने हुए हैं।