हमीरपुर: शान्ति भंग के आरोप में मुकंदमा दर्ज
कुरारा, क्षेत्र के शेखुपुर गाँव निवासी मनोज पुत्र चंद्रपाल, रिठारी गाँव के अमित पुत्र मुन्ना गुप्ता , नेठि गाँव के नरेंद्र पुत्र कृष्ण विहारी यादव, तथा पप्पू पुत्र भूरा निषाद को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर शान्ति भंग करने के आरोप में मुकंदमा दर्ज किया है ।वही चालान किया गया है।