दादा के पास सोई आठ साल की बच्ची को उठा ले गया दरिंदा
झारखंड के गढ़वा के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र में एक आठ साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दुष्कर्म की यह शर्मनाक घटना गुरुवार देर रात में हुई।
मामले में पीड़िता के दादा ने शुक्रवार सुबह हरिहरपुर ओपी पहुंच कर पंकज रजक उर्फ टीमल बैठा के खिलाफ लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़ित बच्ची को इलाज और मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
घटना के संबंध में पीड़िता के दादा ने बताया कि गुरुवार को खाना खा कर पोता-पोती को लेकर वह सोए थे। थोड़ी देर बाद जब नींद खुली तो पोती बिस्तर पर नहीं थी।
घर और आसपास खोजने के बाद जब वह नहीं मिली तो उन्होंने शोर मचाया। इसी क्रम में पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस और ग्रामीणों ने रात करीब दो बजे गांव के दक्षिण हिस्से की तरफ से पीड़िता को बरामद कर लिया।
इसके बाद पीड़िता ने घरवालों को घटना की जानकारी दी। मामले में ओपी प्रभारी शौकत खान ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।