हमीरपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत निकाली गई स्वच्छता रैली
ओम हरिहर महाविद्यालय में हुई गोष्ठी
भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ओम हरिहर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एवं द्वितीय इकाई के चतुर्थ एक दिवसीय सामान्य शिविर में साफ-सफाई रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन संपन्न कराया गया.
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ओम हरिहर महाविद्यालय में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से गांव में रैली निकाली गई. रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डा. महेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय से दरियापुर के लिए रवाना किया.
रैली के समापन के बाद हुई संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने सेवा योजना के उद्देश्यों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया. सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रक्षादीन कर्णधार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विकास कार्यों एवं उसके क्रियान्वयन के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया. रफीक अहमद ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के योगदान व उनकी कार्यकुशलता पर प्रकाश डाला.
इस मौके पर महाविद्यालय के प्रवक्ता प्रदीप पालीवाल, संजय सिंह, मंगल प्रसाद, योगेश गुप्ता, अजय कुमार, अजीत सिंह, अनुज सिंह, त्रिभुवन, मंजू लखेरा, सीमा देवी आदि मौजूद रहे।