हमीरपुर: प्रथम दिन नगण्य रही छात्र.छात्राओं की उपस्थिति
सैनिटाइजर के बाद बैठाने में किया गया सामाजिक दूरी का पालन
भरुआ सुमेरपुर। पिछले 11 माह बाद 10 फरवरी को खोले उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या प्रथम दिन नगण्य ही रही. सभी विद्यालयों में शिक्षक समयानुसार उपस्थित हुए लेकिन छात्र छात्राओं को स्कूल तक लाने में नाकामयाब साबित हुए. फिलहाल विद्यालयों में सैनिटाइजर आदि के इंतजाम किए गए थे.
शिक्षकों का दावा है कि सप्ताहांत मे स्थित अनुकूल हो जाएगी. बुधवार को सुबह 11 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय भौनिया की हकीकत परखी गई. यहां पर कुल 106 छात्र छात्राओं मे कक्षा 8 में 33 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है. बुधवार को महज 10 छात्राएं मौजूद हुई थी.
इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रियंका गौतम ने बताया कि आज महज कक्षा 8 के छात्र छात्राओं को बुलाया जाना था. अब यह शनिवार को उपस्थित होंगे तब तक स्थिति सामान्य हो सकती है.
उन्होंने बताया कि सोमवार एवं गुरुवार को कक्षा 6 तथा कक्षा 7 के छात्र-छात्राओं को मंगलवार एवं शुक्रवार को बुलाया जाना है. इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंधरी में 12 बजे कक्षा 8 में 46 के सापेक्ष 15 छात्र छात्राएं मौजूद थी.
इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुषमा देवी ने बताया कि तीनों कक्षाओं में 140 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं. शासनादेश के अनुसार छात्र छात्राओं को बुलाने के इंतजाम किए जा रहे हैं. दोनों विद्यालयों मे सैनिटाइजर आदि के पुख्ता इंतजाम थे. छात्र छात्राओं को सामाजिक दूरी की परिधि में बैठाया गया था।