हमीरपुर: अवैध रूप से बेची जा रही देसी शराब बरामद
कुरारा, थाना क्षेत्र के जखेला गाँव मे अवैध रूप से देशी शराब की विक्री कर रहे ग्रामीण को पुलिस ने पकड़ कर देशी शराब बरामद कर मुकंदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के जखेला गाँव में दुकान से उप निरीक्षक शिवदान सिंह ने मुखबिर की सूचना पर दविश देकर पकड़ा ।
गाँव निवासी विमल कुमार पुत्र जगननाथ अपनी परचून की दुकान से देशी शराब की बिक्री कर रहा था।
ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर पुलिस ने शराब बिक्री करते पकड़ लिया।
तथा उसके खिलाफ अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।