पराक्रम दिवस पर पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया नमन
नई दिल्ली: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको नमन किया। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि राष्ट्र देश की आजाद करवाने के लिए उनके त्याग को हमेशा याद रखेगा। बता दें कि आज पराक्रम दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी एक समारोह को संबोधित करने कोलकाता जाएंगे।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। कृतज्ञ राष्ट्र देश की आज़ादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा।’
गृह मंत्री अमित शाह ने भी नेताजी की जयंती के मौके पर ट्वीट कर नमन किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘सम्पूर्ण राष्ट्र नेताजी के पराक्रम और अविरल संघर्ष के लिए सदैव ऋणी रहेगा। उनकी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन्हें एक अभूतपूर्व श्रद्धांजलि दी है। समस्त देशवासियों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।’