नई राजनीतिक पार्टी बनाने की योजना बना रहे ट्रंप
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने विदाई भाषण में देश को सुरक्षित रखने और समृद्ध बनाने में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के सफल रहने की प्रार्थना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। लेकिन ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में हार और अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद एक नए राजनीतिक दल के गठन को लेकर अपने सहयोगियों से चर्चा कर रहे हैं। द वाल स्ट्रीट जरनल ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प व्हाइट हाउस में अपना दखल जारी रखने के लिए नयी पाटीर् बनाने की योजना बना रहे है और इसके लिए अपने सहयोगियों सहित अन्य करीबी लोगों से चर्चा कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ट्रंप अपनी इस नयी पार्टी का नाम पेट्रिओट पार्टी रखना चाहते है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप के कई समर्थक उनके 2016 राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान ही रिपब्लिक पाटीर् में शामिल हुए थे।