तीसरे टेस्ट के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग XI की घोषणा करी
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाना है। बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज अभी इस समय 1-1 से बराबर है। सिडनी टेस्ट मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया ने अपना प्लेइंग XI घोषित कर दिया है। चोट के बाद टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं। वहीं नवदीप सैनी अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है। रोहित के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करेंगे।
सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी।