हमीरपुर: डग्गामार वाहनों के संचालन से प्रतिदिन सरकारी राजस्व का लाखों रुपए का नुकसान
कुरारा हमीरपुर , कस्बा कुरारा से हमीरपुर तथा कदौरा मार्ग पर आधा सैकड़ा से अधिक डग्गामार वाहनों के संचालन से प्रतिदिन सरकारी राजस्व का लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है वहीं स्थानीय पुलिस भी मूकदर्शक बनी रहती है तथा परमिट धारक गाड़ियां सवारियों का इंतजार करती रहती हैं वही डग्गामार वाहन फर्राटे भरते दिखाई देते हैं ज्ञात हो कि कस्बा कुरारा से हमीरपुर तथा कदौरा मार्ग पर आधा सैकड़ा से अधिक डग्गामार वाहन चलाए जा रहे हैं जिनके पास ना तो परमिट है और ना ही सवारी धोने का टैक्सी परमिट है लेकिन स्थानीय पुलिस की मदद से वह बेपरवाह फर्राटे भरते नजर आता है ।
वहीं जिन गाड़ियों के परमिट इस रूट पर है वह सवारियों का इंतजार ही करते रहते हैं इन वाहनों के चलने से प्रतिदिन लाखों रुपए की राजस्व की क्षति हो रही है लेकिन इन वाहनों पर स्थानीय पुलिस भी अंकुश नहीं लगा पा रही है वही पुलिस के सहयोग से ही इंटर गामार वाहनों को चलाने की जहमत इन वाहनों के मालिका उठाते हैं जिसमें पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है स्थानीय नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से मांग की है कि इन वाहनों के संचालन में अंकुश लगाया जाए तथा परमिट वाली गाड़ियां ही रास्ते पर चलें जिससे राजस्व की चोरी भी ना हो सके ।