हमीरपुर: पुत्र ने पिता की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या की
कुरारा हमीरपुर 22 दिसंबर कस्बा कुरारा के मेन बस स्टैंड में सुबह बंटवारे के विवाद को लेकर पुत्र ने पिता के ऊपर धारदार हथियार फ रंसा से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी वहीं पुलिस को जानकारी मिलने पर घायल को जिला अस्पताल लेकर गए वहां से कानपुर ले जाते समय अस्पताल में ही मौत हो गई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है मृतक की पत्नी ने आरोपी पुत्र के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है हत्यारा पुत्र हाथ में फरसा लेकर स्वयं थाने पहुंच गया था बस स्टैंड में दिनदहाड़े हुई इस जघन्य हत्या से सनसनी फैल गई ।
कस्बा कुरारा के मुख्य बस स्टैंड के पास कृपाशंकर उर्फ मिठाई लाल सोनी 60 वर्ष पुत्र रामेश्वर का अपना मकान है इसमें पत्नी मुनिया पुत्र राजेंद्र व उसकी पत्नी नीलम रहते हैं मृतक की कस्बा के गुड़ मंडी के पास सिलाई की दुकान है इसमें मिठाई लाल व पुत्र राजेंद्र सिलाई का कार्य करते हैं मृतक की बहू नीलम ने बताया कि सुबह 11:00 बजे मिठाई लाल से देवर रामेंद्र उर्फ राम का कमरे में सामान रखने को लेकर विवाद हो गया था रामू कह रहा था कि इस कमरे से अपना सामान हटा लो मैं इसमें रहूंगा जब पिता ने मना किया तो वह उसका सामान बाहर फेंकने लगा विवाद बढ़ने पर घर में रखा फं रसा उठाकर ले आया तथा मृतक के गले व चेहरे में तीन-चार वार कर घायल कर दिया तथा फ रंसा लिए मकान के बगल में छिपा रहा लोगों की भीड़ बढ़ती देख वह चुपचाप फ रसा लेकर पैदल थाने पहुंच गया वहीं पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो घायल मिठाई लाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा वहां से कानपुर रिफर किया गया था लेकिन उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है मृतक की पत्नी मुनिया देवी ने आरोपी पुत्र राजेंद्र उर्फ रामू के खिलाफ हत्या की तहरीर थाने में दी है।