हमीरपुर: ट्रेक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दर्ज
कुरारा, हमीरपुर 22 दिसम्बर थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी ग्रामीण ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ पुत्र के ऊपर टेक्टर का पहिया चढ़ाकर कुचल देने से मौत हो जाने की तहरीर चालक के खिलाफ थाने में दी है।
वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र रामचरण ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 19 दिसम्बर को गांव निवासी गुड्डन उर्फ प्रदीप पुत्र लल्लू ट्रेक्टर ट्राली लेकर धान की पराली भरने खेत में गया था। तथा मेरे पुत्र विश्णु9 वर्ष को अन्य बच्चों के साथ लालच देकर ले गया ।
खेत से वापस लौट ते समय चालक ने लापरवाही से चलाकर टेक्टर में बैठा मेरा पुत्र नीचे गिर गया तथा उसके ऊपर ट्राली का पहिया चढ़ गया। तथा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको लेकर जिला अस्पताल गए वहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने धारा 279 व 304 A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।