शेयर मार्केट : सेंसेक्स रिकॉर्ड 47 हजार के पार खुला
मुंबई : भारी विदेशी निवेश के चलते शेयर बाजार लगातार 6वें कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला। शुक्रवार को BSE सेंसेक्स की शुरुआत रिकॉर्ड 47,026 के स्तर के साथ हुआ। इंडेक्स फिलहाल 119.39 अंक नीचे 46,770.95 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी भी 41.70 अंक नीचे 13,699 पर कारोबार कर रहा है। हालांकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने दिन के निचले स्तर 46,630.31 को टच किया। वहीं, बर्गर किंग का शेयर लोअर सर्किट पर करीब 10% नीचे 161.45 रुपए पर पर आ गया है।
बैंकिंग सेक्टर और बड़ी कंपनियों के शेयरों में ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी बैंक इंडेक्स 336.70 अंक नीचे 30,510.35 पर कारोबार कर रहा है। बड़ी कंपनियों में SBI, HDFC, RIL और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसमें HDFC और HDFC बैंक के शेयर 2-2% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर IT सेक्टर में तेजी है। इंडेक्स में HCL टेक और इंफोसिस के शेयरों में 2-2% की बढ़त है। निफ्टी इंडेक्स का टॉप लूजर इंडसइंड बैंक का शेयर है। शेयर 3% नीचे कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ONGC, कोटक बैंक और HDFC के शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। BSE में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 184.74 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। सुबह सेंसेक्स 136.02 अंक ऊपर 47,026.02 पर और निफ्टी 24.40 अंक ऊपर 13,764.40 पर खुला था।
मार्च के निचले स्तरों से बाजार अबतक 88% ऊपर आ चुका है। इसमें विदेशी निवेशकों के साथ-साथ रिटेल निवेशकों की बड़ी भूमिका रही। जहां FPI ने घरेलू बाजार में अबतक 1.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश कर चुके हैं, वहीं, कोरोना काल के बीच रिटेल खरीदारों की बाजार में उपस्थिति भी बढ़ी है। सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के मुताबिक बीते 9 महीनों में लगभग 63 लाख नए डीमेट अकाउंट खोले गए। इससे भारत में कुल डीमेट अकाउंट की संख्या बढ़कर 4.44 करोड़ हो गई है।