पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ली रिटायरमेंट
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड पर लगाया बड़ा आरोप
नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इससे पहले वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे। आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ये फैसला मेंटल टॉर्चर किए जाने के बाद ही किया। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड जाने वाली टीम के 35 खिलाड़ियों में जब उन्हें शामिल नहीं किया गया तो वहीं ये उन्हें लगा कि उन्हें अब अपने भविष्य को लेकर फैसला करना चाहिए क्योंकि ये उनके लिए वेकअप कॉल था।
मो. आमिर ने पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी और उनके इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई थी, लेकिन अब मो. आमिर ने साफ कर दिया है कि अब उनका धैर्य जवाब दे चुका है और वो मौजूदा पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट के अंडर में खेलना जारी नहीं रख सकते हैं। मो. आमिर हाल ही में श्रीलंका प्रीमियर लीग का भी हिस्सा था। पाकिस्तान के एक पत्रकार शोएब जाट ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें मो. आमिर ने साफ तौर पर सारी बातें बताई हैं। उन्होंने कहा कि वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे, लेकिन पाकिस्तान के लिए अब खेलना जारी नहीं रख सकते। उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेट नहीं छोड़ रहा हूं, लेकिन जिस तरह से मुझे साइड लाइन किया गया उसके बाद मुझे फैसला करना ही था। मुझे न्यूजीलैंड दौरे के लिए 35 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया और ये मेरे लिए वेकअप कॉल था।