भारतीय शिक्षक रणजीत सिंह डिसले ने जीता 7 करोड़ का ग्लोबल टीचर प्राइज़
जीत की आधी पुरस्कार राशि उपविजेताओं के साथ बांटी
नई दिल्ली : भारतीय शिक्षक रणजीत सिंह डिसले को बच्चियों के लिए शिक्षा को बेहतर करने में भूमिका निभाने के लिए ‘ग्लोबल टीचर प्राइज़’ से सम्मानित किया गया है. रणजीत सिंह डिसले ने पुरस्कार मिलते ही यह भी घोषणा कर दी कि वो 10 लाख डॉलर (7.38 करोड़) की पुरस्कार राशि में से आधी उप-विजेताओं के साथ बांटेंगे.
वहीं, स्पेशल कोविड हीरा का पुरस्कार ब्रिटेन के एक शिक्षक जेमी फ़्रॉस्ट को दिया गया है. उनको यह पुरस्कार मुफ़्त में गणित के ट्यूशन के लिए वेबसाइट चलाने के लिए दिया गया है. इस पुरस्कार की घोषणा एक ऑनलाइन सेरेमनी में अभिनेता स्टीफ़न फ़्राई ने की.