हमीरपुर: शांति भंग के आरोप में ग्रिफ्तारी
कुरारा, हमीरपुर 30 नवम्बर कस्बा कुरारा के रामलीला मैदान निवासी सुनील पुत्र राजाराम ,।संजय, राजेश पुत्रगण हीरालाल को शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने ग्रिफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। वही तीनो का चालान किया गया है।