हमीरपुर: सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में की जा रही है व्यापक गड़बड़ी
संवाद सूत्र कुरारा: विकाश खंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में व्यापक गड़बड़ी की जा रही है। वही निर्माण में घटिया किस्म की ईंटो का प्रयोग किया जा रहा है।
क्षेत्र के भटपुरा गांव के बिनोद, गया प्रसाद, राजू, राममिलन ने बताया कि भारी भरकम बजट के बाबजूद भी निर्माण में खानापूर्ति की जा रही है इसी तरह झलोखर, कुसमरा, सिकरोड़ी, भौली, जमरेही ऊपर आदि ग्राम पंचायतो में भी सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है।
इनके निर्माण में भी घटिया किस्म की ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। तथा बालू व सीमेंट का मिश्रण भी मानक के अनुसार नही प्रयोग किया जा रहा है। वही ग्रामीणों ने बताया कि इनका निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है।
जब कि शासन से प्रत्येक ग्राम पंचायत में शौचालयों का निर्माण कार्य होना है। लेकिन मनमानी के चलते धन का बंदर बाट किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग की है।