हमीरपुर: हिन्दू मुस्लिम आस्था का प्रतीक मेला व दीवारी कार्यक्रम का आयोजन
कुरारा , हमीरपुर 30 नवम्बर विकास खण्ड क्ष्रेत्र के पतारा गांव के बेतवा नदी के किनारे प्राचीन काने पीर बाबा की मजार में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से मेला व दीवारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही हजारो की संख्या में महिलाए व पुरूष मौजूद रहे। मजार में लोगो ने पूजा अर्चना की।
क्षेत्र के पतारा गांव में बेतवा नदी के किनारे प्राचीन काने पीर बाबा की मजार बनी हुई है। इस मजार में।हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोंगो की आस्था है। प्रति वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर इस स्थान पर भब्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। । वही लोगो द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। यहाँ पर कान की बीमारी ठीक हो जाती हैं।
ऐसी मान्यता है। इस स्थान पर हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्र हो ते है। तथा दीवारी नृत्य भी होता है। मेला।में आसपास के गांव हरेहता , क्योट्रा, नेठि, आदि गांव के लोग मौजूद रहे। वही महिलाओ व बच्चों ने मेला में खरीदारी की। वही देर शाम समापन हुआ है। वही क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव में भी मेला का आयोजन किया गया।