हमीरपुर: पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध ट्यूटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम
हमीरपुर। थानाक्षेत्र के पचखुरा बुजुर्ग गांव में सुबह पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध होकर एक ट्यूटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक कमरे से बाहर न आने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को हुई। पिता ने घटना से पुलिस को अवगत कराया है।
मृतक अपने पीछे पत्नी व एक साल के बच्चे को छोड़ गया है।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि पचखुरा बुजुर्ग निवासी सुनील प्रजापति(27) की पत्नी आरती सुबह झगड़कर मायके चली गई थी। इससे क्षुब्ध होकर सुनील ने कमरे का दरवाजा बंद करके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता परिजनों को तब चला जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया। बताते हैं कि पत्नी आरती पिछले छह माह से मायके में ही रह रही थी। दीपावली पर्व पर वह ससुराल आई थी। बुधवार को सुबह फिर वह वापस मायके जा रही थी। सुनील ने पत्नी को जाने से मना किया। परंतु वह राजी नहीं हुई और एक साल के पुत्र को साथ लेकर मायके लौट गई। मृतक के पिता ने घटना से पुलिस को अवगत कराया है। बताते हैं कि पति की मौत से पत्नी को भी अवगत कराया गया है। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।