हमीरपुर : लापरवाही करने पर खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन रोका
हमीरपुर। राशन वितरण में शिथिलता व आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाने में लापरवाही बरतने पर खंड शिक्षा अधिकारी सरीला व सुमेरपुर का अगस्त माह का वेतन बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रोकते हुए कार्रवाई की।
वहीं मौदहा क्षेत्र के सिंधवाई गांव के प्राइमरी विद्यालय के स्टाफ की उपस्थिति न पाए जाने व डाटा फीडिंग में रुचि न रखने पर वेतन रोका।
सुमेरपुर विकास खंड के देवगांव की प्रधानाध्यापिका को निःशुल्क ड्रेस वितरण में कुटेशन न देने पर नोटिस जारी किया।
बीएसए द्वारा की गई कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया।
बीएसए सतीश कुमार ने बताया कि शासन द्वारा राशन वितरण में खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षकों की ड्यूटी तैनात की गई थी।
जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी सरीला विनय विश्वकर्मा व सुमेरपुर ब्यासदेव द्वारा विभागीय पर्यवेक्षण में शिथिलता की गई।
वहीं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाने में लापरवाही किए जाने पर अगस्त माह का वेतन रोका गया। उन्होंने बताया कि मौदहा क्षेत्र के सिंधवाई गांव के प्राइमरी विद्यालय की प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टाफ की अनुपस्थिति पाई गई।
साथ ही डाटा फीडिंग में रुचि न रखने पर समस्त स्टाफ का वेतन रोका गया।
इसी प्रकार विकास खंड सुमेरपुर के देवगांव के प्रधानाध्यापिका द्वारा निःशुल्क ड्रेस वितरण में कुटेशन न दिए जाने पर नोटिस जारी की गई है। साथ ही समस्त स्टाफ के लिए नोटिस चस्पा की गई है।