हमीरपुर : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया कस्बे का निरीक्षण
हमीरपुर। कोरोना/ कोविड19 महामारी रोकथाम हेतु शनिवार व रविवार को लोगो के अनावश्यक आवागमन को रोकने व दो दिवसीय बन्दी व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार ने हमीरपुर मुख्यालय , कुरारा व कस्बा राठ का भ्रमण किया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कस्बा राठ में पैदल भ्रमण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर मास्क न लगाने वाले लोगों से जिलाधिकारी ने जुर्माना वसूल करने के निर्देश दिए।
पैदल भ्रमण के समय जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप पहुँचकर वहां पर सोशल डिस्टेंस का पालन करने के निर्देश दिए तत्स कहा कि बिना मास्क के लोगो को डीजल,पेट्रोल न दिया जाय।
पेट्रोल लेने वाले लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया जाय। लोगों की अनावश्यक आवाजाही को रोका जाए।
इस मौके पुलिस क्षेत्राधिकारी राठ शुभ सूचित ,तहसीलदार राठ श्याम नारायण शुक्ला , कोतवाली प्रभारी राठ के के पाण्डे तथा अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।