हमीरपुर : डाकघर में लगा पत्रों का जंप
डाकिये की तैनाती न होने से लोग परेशान
बीमार हमीरपुर 22 अगस्त डाकघर में क्या किया की तैनाती के ना होने पर पत्रों के वितरित किए जाने का कार नहीं हो पा रहा है डाकघर में पत्रों का जंप लगा है।
गांव वासी परेशान है डाकघर में डाकिया के सेवानिवृत्त हो जाने पर दूसरे डाकिया की तैनाती नहीं की गई है डाकिया के ना होने से पत्रों के वितरित किए जाने का कार्य नहीं हो पा रहा है बिना डाकिया के डाकघर चल रहा है।
पिन कार्ड पत्रों के वितरण का कार्य ना होने पर डाकघर में ट्रंप लग गया है अपने पैन कार्ड की डाकघर में जाकर गांव वासियों को तलाश करनी पढ़ रही है गां।
वासी अपने पैन कार्ड पत्र को पानी के लिए परेशान बने रहते हैं जिनको समय से डाक नहीं मिल पाती है ।
गांव वासियों ने डाकघर में पोस्टमैन की तैनाती किए जाने की अधिकारियों से मांग की है साथी पैन कार्ड पत्रों के वितरित किए जाने का कार्य हो सके पोस्ट मास्टर क़धी लाल ने बताया की वितरित किए जाने के लिए एक युवक और रखा गया है।
उसका एक्सीडेंट के हो जाने पर डाकके वितरित किए जाने का एक सप्ताह से कार्य नहीं हो पा रहा है जिसकी व्यवस्था बनाई जा रही है ।
सुनील निगम पत्रकार बिवार