हमीरपुर : आतंकी हमले को लेकर एएस टीम ने किया निरीक्षण
सुमेरपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आतंकी हमले को देखते हुए गुरुवार को देर शाम बांदा से आई एएसएस टीम के साथ स्थानीय पुलिस अफसरों ने सुमेरपुर कस्बे के प्रमुख स्थलों का गहनता के साथ निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों को परखा.
आजादी के पावन पर्व पर आतंकी हमले के मद्देनजर बांदा से आई एएसएस टीम ने सीओ सदर अनुराग सिंह, थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव के साथ सुमेरपुर कस्बे के रेलवे स्टेशन व बस स्टॉप आदि प्रमुख जगहों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि यह कदम सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है.
टीम के साथ डॉग स्क्वायड भी मौजूद रहा. टीम ने रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मो की गहनता के साथ छानबीन की.
इसके बाद टीम बस स्टॉप आदि प्रमुख स्थलों का निरीक्षण करके वापस लौट गई. टीम ने पुलिस अफसरों को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।