हमीरपुर : बारिश के कारण मकान गिरने से मामा भांजा सहित चार दबे
कुरारा थाना क्षेत्र के शिवनी गाँव मे तेज बारिस से कच्चा मकान गिर गया जिसके मलबे के नीचे चार लोग दब गये बीत रात जुगलकिशोर पुत्र रामऔतार तिवारी अनुज कुमार शिवम कुमार पूनम सभी लोग परिवार के साथ सभी लोग सो रहे थे तभी अचानक रात्रि तीन बजे मकान गिर गया।
जिसमे सभी लोग दब गये मकान गिरने की आवाज सुन पडोसी जगे तो नीचे दबे लोगो की चीख सुन सभी मलवे से बाहर निकाला जिसमे दो वर्ष के बच्चे को सर मे ज्यादा चोट लग जाने से सर फट गया प्राइवेट डाक्टर से इलाज के बाद घर चले गये।