हमीरपुर : गलत इंजेक्शन लगाने से विधवा की मौत
कस्बे के निजी क्लीनिक में हुई घटनाकस्बे के निजी क्लीनिक में हुई घटना
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के मैथिली शरण गुप्त मार्ग में संचालित एक निजी चिकित्सक के अस्पताल में पेट दर्द का उपचार कराने गई अधेड़ महिला की गलत इंजेक्शन लगाने से हालत बिगड़ गई.
हालत बिगड़ने के बाद महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां पर डाक्टरों ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया.
मृतका के पुत्र ने घटना से पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
सुमेरपुर कस्बे के वार्ड संख्या 8 विंध्यवासिनी मार्ग निवासी 55 वर्षीय शिवरानी पत्नी स्व. श्याम बिहारी प्रजापति पेट दर्द होने पर पुत्र के साथ कस्बे के मैथिली गुप्त मार्ग में पुराने गुलाब मे संचालित डा. बीआर मलिक के अस्पताल आई थी.
मृतका के पुत्र अरविंद कुमार ने बताया कि डा. बी आर मलिक ने मां को एक इंजेक्शन लगाया.
इंजेक्शन लगाते ही हालत बिगड़ गई और नाक मुंह से खून निकल आया.
महिला की हालत बिगड़ने पर डाक्टर ने सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी.
परिजन महिला को तत्काल पीएचसी सुमेरपुर लाये. यहां पर लाते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मृतका के पुत्र अरविंद ने डा. बीआर मलिक के खिलाफ गलत इलाज करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
महिला की मौत होते ही डाक्टर क्लीनिक मे ताला डालकर फरार हो गया है।