हमीरपुर : छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास
भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के सुरौली बुजुर्ग में आपस में खेल रही लड़कियां झगड़ा कर बैठी।
झगड़े से क्षुब्ध होकर एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन परिजनों ने आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
सुरौली बुजुर्ग निवासी ताराचंद अनुरागी की पुत्री गुड़िया (10) कक्षा तीन की छात्रा है।
गुरुवार को वह अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी। तभी आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
झगड़े से क्षुब्ध होकर गुड़िया घर के अंदर जाकर फंदा लगाकर फांसी में झूल गई।
लेकिन परिजनों की नजर पड़ने पर वह उसे आनन-फानन में फंदे से उतारकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया।